चाइनीज मांझे को लेकर आपस में उलझे भाजपा व कांग्रेस नेता

WhatsApp Channel Join Now


नगर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 4 फरवरी (हि.स.)। चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक मदन कौशिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर नगर कोतवाली में धरना दिया।

चाइनीज मांझे का विवाद अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर नगर विधायक पर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट करने पर साेमवार की देर रात विधायक की छवि खराब करने के आरोप में तीन कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद मंगलवार काे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने

मुरली मनोहर, अमन गर्ग और वरुण वालियान के नेतृत्व में नगर कोतवाली का घेराव किया तथा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है कि अगर सत्ता के दबाव में निर्दोष कांग्रेसियों पर कार्रवाई की गई तो सड़क पर उतरकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वरुण वालियान ने कहा कि विधायक का आचरण समाज विरोधी है, इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने की जरूरत पड़ी तो भी पीछे नहीं हटेंगे।

प्रदीप चौधरी ने कहा कि चाइनीज मांझे से लोगों की मौत हुई हैं। कई लोग घायल हुए हैं, इसके बावजूद विधायक का चाइनीज मांझे का उपयोग करना शर्मनाक है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ संजय पालीवाल का कहा कि कांग्रेसियों पर मुकदमें असल में विधायक की डराने की कार्रवाई है। हकीकत यही है कि विधायक चाइनीज डोर से पतंग उड़ा रहे थे। वीडियो में विधायक समर्थकों के हाथ में चाइनीज डोर का गुल्ला साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए इस मामले में पुलिस को निष्पक्षता से विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

इस मामले में नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा का कहना है कि कांग्रेस के लोगों से शिकायत मिली है और तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है। जांच के बाद नियम सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता सहित सभी कांग्रेस पार्षद और अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story