चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 मार्च (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो किलो से अधिक चरस बरामद की है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नेहरू युवा केंद्र के पास निकट सेक्टर 2 ज्वालापुर से आरोपित अफजाल उम्र 34 वर्ष पुत्र यामीन निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार के पास से 1.110 किलो ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया है। वहीं दूरसंचार कॉलोनी फाउंड्री गेट के समीप से आजाद उम्र 34 वर्ष पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम इक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार को 1.334 किलो ग्राम चरस के साथ दबोचा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story