गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग लगाएगा पिंजरा
Jun 10, 2025, 17:27 IST
WhatsApp Channel
Join Now

हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। मंगलवार को लक्सर के फेरूपुर में एक गौशाला में घुसे गुलदार को जब कुछ नहीं मिला तो वह एक कुत्ते के पिल्ले को ही उठा ले गया। घटना आज सुबह की है जब फेरूपुर स्थित सीताराम गौशाला में एक गुलदार घुस कर काफी देर चहलकदमी करता रहा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गुलदार गौशाला से निकलकर कुत्ते को शिकार बनाता नजर आ रहा है। गौशाला संचालको का कहना है कि इस क्षेत्र में कई दिनों से गुलदार की आमद बनी हुई है। जिसके चलते लोग दहशत में है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा गया है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला