गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पांच छात्र टेक महिंद्रा और विप्रो में चयनित

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 18 जून (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के बी.टेक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) और डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) के पांच छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों टेक महिंद्रा और विप्रो एंटरप्राइजेज में हुआ है।

इस संबंध में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुयश भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेक महिंद्रा ने आलोक रंजन झा, अरान चौधरी और विक्रम को चुना, जबकि विप्रो एंटरप्राइजेज ने दीपक कुमार और शिवम को चयनित किया है। छात्रों में इस चयन को लेकर प्रसन्नता की लहर देखने को मिली।

कुलपति प्रोफेसर हेमलता, कुलसचिव, प्रोफेसर सुनील कुमार, संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा व कम्प्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मयंक अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को एवं प्लेसमेंट टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story