गंदा पानी छोड़े जाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। लक्सर थाना क्षेत्र से दो पक्षों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। मामूली बात पर शुरू हुई दो पक्षों की बहस लाठी-डंडों और धारदार हथियारों तक जा पहुंची। इस खूनी संघर्ष में 3 लोग घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, लक्सर थाना क्षेत्र के रनसूरा गांव में 10 जनवरी को दो पक्षों के बीच गंदे पानी को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस खूनी संघर्ष में कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। घायलों में एक पक्ष से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के दो लोग शामिल हैं।

वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ होकर हमलावर एक-दूसरे के ऊपर धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर रहे हैं। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब एक्शन मोड में है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का साफ कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story