गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडेथी के पास वाहन दुर्घटना, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 25 दिसंबर (हि.स.)। गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडेथी मारूति शोरूम के पास बुधवार देर रात्रि को एक वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी वाहनों से टकरा गई। वाहन में चार लोग सवार थे इन में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, 108 मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा करीब रात्रि 11:08 बजे हुआ जब चिन्यालीसौड़ की तरफ से संख्या-यूके 10 ए 3090 कार जिला मुख्यालय आ रही थी।

अचानक चालक संतुलन खो बैठे जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दूसरे खड़े वाहन पर टकराने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हुई है। जिसमें 4 लोग सवार थे तथा 3 घायल हुये हैं, जिन्हें 108 आपातकालीन के माध्यम से जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

घायलों में अभिषेक पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, उम्र-27, चिन्यालीसौड़ । मनीष पुत्र हर्ष मैठानी, उम्र-27, थाना कीर्तिनगर चौरास श्रीनगर, गौरव भट्ट पुत्र राजेन्द्र भट्ट, उम्र-27, कीर्तिनगर बतायें गये है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story