खेल महाकुंभ में बच्चों ने दिखाया दमखम

WhatsApp Channel Join Now
खेल महाकुंभ में बच्चों ने दिखाया दमखम


पौड़ी गढ़वाल, 28 दिसंबर (हि.स.)।न्यायपंचायत ल्वाली के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधि खेलकूद प्रतियोगिता खेल महाकुंभ का शुभारंभ डडुवा देवी खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के तहत आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में पीयूष सजवान ने प्रथम, आदित्य नेगी ने द्वितीय व वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नेहा प्रथम, कृतिका द्वितीय व सृष्टि तृतीय स्थान पर रहीं। कबड्डी के अंडर-14 बालक वर्ग में उज्याड़ी ने पहला, ननकोट ने दूसरा, बालिका वर्ग में कालेश्वर पहले, उज्याड़ी दूसरे व ल्वाली तीसरे स्थान पर रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पौड़ी विकासखंड के कनिष्ठ प्रमुख नीरज पटवाल, विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के अध्यक्ष हरिमोहन जुयाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर गगवाड़ा की ग्राम प्रधान नीलम सजवाण, पुंडोरी के प्रधान हिम्मत रावत, थपलियाल गांव के प्रधान विकाश गुसांई, जनता इंटर कॉलेज ल्वाली के प्रधानाचार्य नागेंद्र जुगरान, नरेश जुयाल, कमल उप्रेती, कमल रावत, चंद्रमोहन नैथानी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story