क्रिसमस शोभायात्रा से दिया शांति का संदेश

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 23 दिसंबर (हि.स.)। मसीह एकता संगठन ने मंगलवार को शहर में क्रिसमस शोभायात्रा निकाली। इस दौरान ईसाई समाज के लोगों ने शांति, आनंद और एकता का संदेश दिया।

मंगलवार को प्रार्थना भवन चर्च छत्रीधार से क्रिसमस शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा कोटद्वार रोड से माल रोड, अपर बाजार, धारा रोड, बसस्टेशन से सेंटल मेथोडिस्ट चर्च चोपडा पहुंची। यहां शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा के दौरान सेंटा क्लाज ने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर मसीही एकता संगठन के अध्यक्ष जीजो पालिथिंकल, मैथोडिस्ट चर्च चोपड़ा से हरीश कुमार, विजय प्रकाश मणि, एसबी मौजीज, राजीव मैक्सटन, पास्टर राकेश मणि, सुंदर लाल मुयाल, भरत सिंह रावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story