किसानों का फूटा गुस्सा, गन्ना कांटा न लगने पर आत्मदाह की चेतावनी
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के लालचंदवाला गांव के किसानों ने गन्ने का कांटा लगाए जाने की मांग पूरी न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है। मनोज, नितिन, बच्चन सिंह, नीतू, विनोद प्रधान, शुभम, विशेष दीपक भोलू आदि किसानों का कहना है कि वे लंबे समय से अपने गांव में लिब्बाहेड्डी शुगर मिल का गन्ना कांटा लगाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
किसानों ने बताया कि इस संबंध में वे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और राज्य गन्ना मंत्री श्यामवीर सैनी से भी मुलाकात कर चुके हैं। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने लेटर पैड पर गन्ना कांटा लगाए जाने के लिए गन्ना आयुक्त को आदेशित भी किया था। इसके बावजूद न तो डीसीओ हरिद्वार और न ही गन्ना आयुक्त उत्तराखंड ने इस दिशा में कोई कार्रवाई की।
किसानों का आरोप है कि वे कई बार गन्ना आयुक्त काशीपुर कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पिछले दो-तीन महीनों से उनकी सुनवाई पूरी तरह से बंद है। इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे गन्ना आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे और मजबूरन आत्मदाह जैसा कदम उठाने को विवश होंगे।
ग्रामीण किसानों की इस चेतावनी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, वहीं अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक किसानों की समस्या का समाधान करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

