कांस्टेबल के घर के ताले चटकाकर लाखों की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कांस्टेबल के घर के ताले चटकाकर लाखों की रुपये का सामान व नगदी चोरी करने के चार आरोपितों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपये का सामान बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बद्री विशाल पुरम कॉलोनी गुसाई एनक्लेव नवोदय नगर ने सिडकुल पुलिस को 12 जनवरी को तहरीर देकर घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान टीवी वाशिंग मशीन लैपटॉप इनवर्टर आदि चोरी करने के संबंध में अज्ञाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी पद पर नियुक्त है। जिस दौरान महेन्द्र ड्यूटी के लिए कहीं बाहर गया हुआ था उसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज हर्षिता कॉलोनी से 04 संदिग्धों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। बरामद माल की कीमत करीब पौने दो लाख रुपये बतायी गयी हैं।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते कुशल पाल निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष, राकेश निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष, भोले निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष व पवन निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों में से आरोपित राकेश के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ व आरोपित भोले के खिलाफ नौ मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story