कनखल पुलिस ने दो चैन स्नैचरों को दबोचा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 6 दिसंबर (हि.स.)। कनखल थाना पुलिस ने दो चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। आरोपित नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए महिलाओं को अकेला देखकर उन्हें निशाना बनाते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो चैन बरामद की है। । पकड़े गए एक आरोपित का लम्बा आपराधिक इतिहास है।

जानकारी के मुताबिक 20 सितम्बर को मधु बिहार कालोनी जमालपुर में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दुकान के अंदर सामान लेने के बहाने महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गए थे। वहीं 4 अक्टूबर को मिश्रा गार्डन में भी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पता पूछने के बहाने महिला के गले से चैन छीन ली थी। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दो संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने बैरागी कैम्प क्षेत्र से दोनों आरोपितों को आज धर दबोचा।

पूछताछ में दोनों चैन स्नैचिंग की घटनाओं को करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो चैनें बरामद कीं। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते शुभम मिश्रा निवासी हनुमान नगर बेहद, थाना बेहट, जिला सहारनपुर उ.प्र. व चांद अजमल निवासी हुसैन बस्ती, संजय बिहार कालोनी, थाना मंडी, जिला सहारनपुर उ.प्र. बताए। आरोपित शुभम मिश्रा पूर्व में भी चैन स्नैचिंग और अन्य आपराधिक घटनाओं में सक्रिय रहा है। इसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story