एसडीएम ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के लिए दिये निर्देश

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए एसडीएम ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर वहां पर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के लिए निर्देश दिए है।

23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसके तहत एसडीएम सौरभ असवाल ने लक्सर नगर पालिका व सुल्तानपुर नगर पंचायत में बनाए गए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर अधिकारी को पोलिंग बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक से पोलिंग पार्टियों के लिए विद्यालय में ही भोजन बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बूथ के बाहर भी स्पष्ट रूप से वार्ड बूथ वार्ड संख्या भाग संख्या आदि सभी डिटेल लिखने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया। वहीं नगर वासियों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया की आज नगर पालिका क्षेत्र लक्सर के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया है। बिजली पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया गया। बूथ के बाहर भी स्पष्ट रूप से वार्ड बूथ वार्ड संख्या भाग संख्या आदि सभी डिटेल लिखने के लिए नगर पालिका के अधिकरियों को निर्देशित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story