एसएसपी को महंत रोहित गिरि ने दिया ज्ञापन, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 4 दिसंबर (हि.स.)। महंत रोहित गिरी महाराज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल से मां चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट प्रकरण में कोर्ट द्वारा पारित आदेश के संबंध में आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा का दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रेस को जारी बयान में महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा है कि उनकी पूर्व पत्नी गीतांजलि, भवानी नंदन गिरी सहित अन्य लोगों ने मिलकर सोची समझी साजिश एवं षड्यंत्र के तहत उनके घर और मंदिर पर कब्जा कर फर्जी तरीके से उनका त्यागपत्र तैयार किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने सबूत इकट्ठा कर कोर्ट के समक्ष पेश किए थे।

कोर्ट ने इस मामले में श्यामपुर पुलिस को गीतांजलि, भवानी नंदन, अधिवक्ता नीरज पांडे, आकाश कुसुम बच्छेती, पुष्पांजलि गौड़, निखिल खन्ना, मोहित तोमर, धीरज बच्छेती सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किए थे। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।

महंत रोहित गिरी महाराज ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में कई सफेदपोश आरोपियों का साथ दे रहे हैं। इस पूरे षडयंत्र में भी उनका हाथ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने का आग्रह किया जाएगा और दोषियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story