एसएसपी की अगुवाई में सैनिक सम्मेलन आयोजित

WhatsApp Channel Join Now


-फिल्ड में उम्दा परफॉर्मेंश देने पर जपनद के 31 जवान बने मैन ऑफ द मंथ

हरिद्वार, 5 जुलाई (हि.स.)। जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनके समाधान के उपाय किए। इसके बाद एसएसपी ने बीते माह विभिन्न गंभीर अपराधों के खुलासे, नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए किए गए सराहनीय कार्यों सहित विभिन्न स्तर पर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देने वाले 31 जवानों को मैन ऑफ द मंथ तथा ताबड़तोड़ तरीके से विभिन्न होटलों में संचालित किए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर छापेमारी में अहम भूमिका निभाने वाली उप निरीक्षक राखी रावत सहित 05 महिला पुलिस कर्मियों को वुमेन ऑफ द मंथ के सम्मान से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story