उत्तराखंड दाैरे पर आए मनीष सिसाेदिया बाेले- केजरीवाल को रास्ते से हटाना चाहती है भाजपा 

WhatsApp Channel Join Now


- अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार, बाेले- भाजपा के पदाधिकारी हैं हमलावर

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसाेदिया ने भाजपा पर करारा हमला बाेला और गंभीर आराेप लगाए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया और कहा कि अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है। इसके लिए तरह-तरह की हरकतें करती रही है। पहले उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए और उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन जब इन सबसे भी काम नहीं बना तो इस बार दो गुंडों को भेजकर अरविंद पर जानलेवा हमला करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह दोनों हमलावर भाजपा के पदाधिकारी हैं।

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए मनीष सिसाेदिया ने शनिवार काे हरिद्वार के सैनी आश्रम में आयोजित गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन संबाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि भाजपा कुछ भी करती रहे, लेकिन अरविंद केजरीवाल काम करने की राजनीति करते हैं। अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीकों को दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है। उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव पर मनीष सिसाेदिया ने कहा कि हरिद्वार ही नहीं, पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। पार्टी इस बार निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना, आदिगुरु शंकराचार्य की समाधी स्थल पर लगाया ध्यान

बता दें कि उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसाेदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधी स्थल पर ध्यान भी लगाया। मनीष सिसौदिया बीते शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार की पूजा के बाद तीर्थ पुरोहित से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंद्र गोयल, दिल्ली के विधायक रोहित मेहरौलिया, उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर, संगठन मंत्री गणेश भट्ट आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story