उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर महापंचायत की तैयारियां पूरी, प्रशासन सतर्क

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर महापंचायत की तैयारियां पूरी, प्रशासन सतर्क


उत्तरकाशी, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी में बीते तीन महीनों से जारी मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देव भूमि विचार मंच के बैनर तले एक दिसंबर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा समेत सैकड़ों लोगों के शामिल होने का अनुमान है। महापंचायत में लव जेहाद, लैंड जेहाद, अवैध अतिक्रमण और बाहरी राज्यों के संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की मांग प्रमुख मुद्दों में शामिल है।

महापंचायत को सशर्त अनुमति

उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने महापंचायत के लिए करीब दो दर्जन शर्तों के साथ अनुमति दी है। इनमें भड़काऊ भाषण न देने, रैली न निकालने, यातायात बाधित न करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने जैसी शर्तें शामिल हैं।

पुलिस बल की तैनाती और फ्लैग मार्च

जिले की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि महापंचायत के मद्देनजर अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की। सुरक्षा के लिए पूरे शहर को तीन जोन में बांटा गया है और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

धारा 163 लागू

महापंचायत से पूर्व जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। इसके तहत विवादित ढांचे के 50 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की रैली, सभा और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

विवाद की पृष्ठभूमि

यह महापंचायत देव भूमि विचार मंच के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। मंच ने हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कीर्ति सिंह महर को जिला संयोजक नियुक्त किया है। गत 24 अक्टूबर को हुए बवाल के बाद प्रशासन और पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story