उत्तरकाशी कूड़े के निस्तारण को लेकर 14 वें दिन भी धरना जारी
उत्तरकाशी, 02 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका परिषद बाडाहाट उत्तरकाशी के ताबांखानी सुरंग के बाहर कूड़े के उचित निस्तारण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत समेत अन्य स्थानीय लोगों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 14 वें दिन भी जारी है।
यहां एकत्रित नगर पालिका का कूड़ा टूटी रेलिंग के कारण उत्तरकाशी–लंबगांव मोटर मार्ग पर गिर रहा है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व रात्रि में सड़क पर पड़े कूड़े के कारण एक दोपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नगर पालिका द्वारा कूड़ा हटाया जा रहा है, लेकिन उसे व्यवस्थित नहीं किया जा रहा। कूड़े के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है और स्थानीय लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
धरने पर बैठे गोपीनाथ रावत ने कहा कि जब तक कूड़े का उचित निस्तारण नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं पालिका की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। धरने पर शुक्रवार को दिनेश सेमवाल, धर्मेंद्र सिंह मराठा, आशीष सौन्दाल, संतोष सेमवाल आदि मौजूद रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

