उत्तरकाशी: एक दिवसीय माल्टा महोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी: एक दिवसीय माल्टा महोत्सव


उत्तरकाशी, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय बुधवार को उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में प्रेक्षागृह में एक दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया।

महोत्सव में जनपद के किसानों एवं बागवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलन कर माल्टा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने माल्टा प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा किसानों और बागवानों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। विधायक ने कहा कि सरकार निरन्तर किसान और बागवानों की आर्थिकी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। माल्टा महोत्सव में भी विशेषज्ञों की टीम द्वारा किसान और बागवानों को उन्नत खेती और बागवानी को लेकर प्रशिक्षण दे रही है।

जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने किसानों एवं बागवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही जानकारियों को गंभीरता से समझ ली जाए और जहां भी कोई शंका हो,उसका समय रहते समाधान अवश्य कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माल्टा पहाड़ की अपनी पारंपरिक प्रजाति है,जिसे आमतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षों से पारंपरिक तौर पर उगाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में माल्टा उत्पादन बिखरे हुए स्वरूप में है, जिससे अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए माल्टा उत्पादन को व्यवस्थित करने और उचित प्रबंधन अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सेब और कीवी की तर्ज पर माल्टा के लिए भी क्लस्टर आधारित मॉडल विकसित करने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए, ताकि उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को बेहतर विपणन सुविधा और उचित मूल्य मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह ने कहा कि जनपद में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं,लेकिन वर्तमान में किसानों के यहां माल्टा के पेड़ कम संख्या में हैं और कहीं भी विशेष रूप से माल्टा के बाग विकसित नहीं किए गए हैं। इसे देखते हुए विभाग द्वारा माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर आधारित बागवानी को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही किसानों को बेहतर विपणन सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके उत्पादों को उचित बाजार से जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि महोत्सव में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को माल्टा उत्पादन, गुणवत्ता सुधार एवं विपणन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, सहायक निदेशक उद्यान डॉ ज्योति बजेली, प्रभारी कृषि केंद्र डॉ कमल पांडे,विशेषज्ञ पादप रोग एवं कीट प्रबंधन सुधीर सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story