अश्लील और गाली गलौज वाली वीडियो बनाने वाला अमजद गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। अश्लील व गाली गलौज वाली भाषा के साथ वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर अमजद 9211 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी गई थी। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस को दी तहरीर में भारतीय किसान यूनियन (रोड) के विधानसभा अध्यक्ष शहबाज मुजम्मिल ने बताया कि 9211 फेसबुक पेज और 9211 नामक यूट्यूब चैनल पर निरंतर ऐसी वीडियो अपलोड की जा रही हैं, जिनमें गालियों, अश्लील हरकतों और समाज विरोधी भाषा का उपयोग किया जा रहा है।

यह वीडियो युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं और सामाजिक माहौल को दूषित कर रहे हैं। आरोप लगाया कि इन वीडियो में गाली-गलौच एंव अभद्र भाषा का प्रयोग महिलाओं और समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणियों करके सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है।

मांग की है कि इन सोशल मीडिया पेजों और चैनलों की जांच की जांच कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्द आईटी एक्ट एंव आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमजद निवासी पठानपुरा को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story