अवैध खनन पर प्रशासन का हथौड़ा, कृष्णा स्टोन क्रेशर सीज

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन पर प्रशासन का हथौड़ा, कृष्णा स्टोन क्रेशर सीज


अवैध खनन पर प्रशासन का हथौड़ा, कृष्णा स्टोन क्रेशर सीज


हल्द्वानी, 16 दिसंबर (हि.स.)। अवैध खनन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले कृष्णा स्टोन क्रेशर पर आखिरकार प्रशासन का शिकंजा कस गया। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद राजस्व और खान विभाग की संयुक्त टीम ने औचक छापा मारते हुए क्रेशर परिसर में बड़ी कार्रवाई की।

निरीक्षण के दौरान क्रेशर परिसर में विशालकाय गड्ढा पाए जाने से प्रशासन भी हैरान रह गया। टीम द्वारा जब गड्ढे की खुदाई से संबंधित अनुमति और अभिलेख मांगे गए तो क्रेशर संचालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व में इसी गड्ढे को लेकर जुर्माना लग चुका है, बावजूद इसके दोबारा खुदाई कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।दस्तावेजों के अभाव को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल कृष्णा स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया और तीन दिनों के भीतर सभी वैध अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। तब तक के लिए क्रेशर का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

इतना ही नहीं, आबादी क्षेत्र में मानकों की अनदेखी कर फैलाए जा रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है। जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी ने साफ शब्दों में कहा कि यदि गड्ढे से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं मिले, तो क्रेशर संचालक पर भारी जुर्माने के साथ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्ती जारी रखने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story