अध्यात्म और तकनीक का संगम देसंविवि में हैशटैग शांतिकुंज की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 5 नवंबर (हि.स.)। उत्तर भारत में पहली बार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में हैशटैग शांतिकुंज का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। देव दीपावली के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, रुबल नागी आर्ट फाउण्डेशन, मुंबई की संस्थापिका श्रीमती रुबल नागी, गायत्री विद्यापीठ की प्रबंधिका श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि हैशटैग शांतिकुंज के माध्यम से युवा पीढ़ी में सृजनात्मकता, सकारात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के नैतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज एक कारखाना की तरह है, जहां साधकों में आत्मिक उर्जा का संचार कर नये रूपों मे विकसित किया जाता है।

इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति का उद्घोष सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव को जन-जन के विचारों में उतारना है। हैशटैग का यह अभियान अध्यात्म और आधुनिक तकनीक के संगम का सुंदर उदाहरण है, जो देशभर में प्रेरणास्रोत बनेगा। सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शांतिकुंज सदैव समाज में सकारात्मक परिवर्तन का केंद्र रहा है और हैशटैग शांतिकुंज इस दिशा में एक नया आयाम जोड़ेगा।

इससे पूर्व रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन, मुंबई की संस्थापिका व कलाकार रूबल नागी ने कहा कि कला और सेवा के माध्यम से समाज सुधार का यह प्रयास प्रेरणादायक है और युवाओं को समाज परिवर्तन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि, कुलसचिव बलदाउ देवांगन सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। अखण्ड दीपक संदर्शिका स्मारिका का विमोचन किया।

हैशटैग शांतिकुंज

शांतिकुंज एक सोशल मीडिया हैशटैग है, इसका उपयोग हरिद्वार में स्थित आध्यात्मिक केंद्र और अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय के बारे में पोस्ट साझा करने के लिए किया जायेगा। इस हैशटैग का उपयोग शांतिकुंज से संबंधित आध्यात्मिक गतिविधियों, गायत्री महामंत्र, युग निर्माण योजना, जन्मशताब्दी समारोह और इसके संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के बारे में जानकारी को व्यवस्थित और खोजने योग्य बनाने के लिए होता है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार से संबंधित पोस्ट यह हैशटैग अखिल विश्व गायत्री परिवार से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे कि इसके सिद्धांतों और युग निर्माण योजना के बारे में जानकारी साझा करने के लिए एक मंच है।

लोकार्पण समारोह में भारत के कोने-कोने से साधकों सहित योगा फाउंडेशन इटली की डॉ रोजी के नेतृत्व में आए 40 योग साधकों ने विशेष रूप से भाग लिया। अतिथियों ने शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न सेवा, साधना एवं संस्कृति-संवर्धन के कार्यों की प्रशंसा की। विदेशी मेहमानों ने कहा कि यह स्थल वास्तव में आधुनिक युग का ऋषिकुल है, जहाँ शिक्षा और अध्यात्म का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story