अजगर के निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 5 जनवरी (हि.स.)। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सुल्तानपुर बेगम पुल के पास एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

रविवार दोपहर एक ग्रामीण लक्सर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बेगमपुर के पास पहुंचा तो उसने बेगम पुल के किनारे एक विशालकाय अजगर को पड़ा देखा। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। ग्रामीण ने अजगर को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सड़क से गुजर रहे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को बेगम पुल के किनारे बड़े विशालकाय अजगर होने की सूचना दी।अजगर होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने विशालकाय अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों की सूचना पर इस अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन अजगर को पकड़ नहीं पाई। अजगर टीम के आने तक झाड़ियां में छुप गया था।वन क्षेत्राधिकारी लक्सर यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि लक्सर हरिद्वार मार्ग स्थित सुल्तानपुर बेगम पुल के पास विशालकाय अजगर दिखाई देने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जिसमें लक्सर बीट प्रभारी वैभव, सिंगल बीट प्रभारी सुल्तानपुर सुमित सैनी व उपनल कर्मी गुरजंट सिंह तथा उपनल कर्मी भोपाल सिंह ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story