‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत डीईएएफ जागरूकता एवं सहायता शिविर आयोजित
डूंगरपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवाएं विभाग) भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में चल रहे ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डूंगरपुर में जिला स्तरीय जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डीईएएफ) पर आधारित जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर तीजवड़ स्थित एक निजी होटल के सभागार में संपन्न हुआ।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और भारतीय रिजर्व बैंक के जिला विकास अधिकारी सागर पंवार के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक नंदलाल कटारा तथा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक रूपांग टंडेल मंचासीन रहे। वक्ताओं ने कहा कि जानकारी के अभाव में बैंक जमा, बीमा पॉलिसी के दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड की आय जैसी कई वित्तीय संपत्तियां वर्षों तक बिना दावे की रह जाती हैं।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी अनक्लेम्ड असेट्स की पहचान, रिकॉर्ड अद्यतन और दावा प्रक्रिया पूरी कराने में सहायता देना है, ताकि मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि अनक्लेम्ड राशि को ब्याज सहित प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल है और इस पर जमाकर्ता, नामांकित व्यक्ति अथवा कानूनी उत्तराधिकारी दावा कर सकता है। आमजन से अभियान का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कुल 1 लाख 16 हजार 178 खाताधारकों की लगभग 32 करोड़ रुपये की राशि अनक्लेम्ड है। अभियान के दौरान अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का निस्तारण किया जा चुका है।
शिविर में सांकेतिक रूप से डीईएएफ के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पांच लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के दावा चेक सौंपे गए। साथ ही अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजनाओं से संबंधित आवेदन प्रपत्र भी तैयार कराए गए।
कार्यक्रम का संचालन राजस्थान ग्रामीण बैंक कनबा के प्रबंधक राजकुमार कसारा ने किया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक शास्त्री कॉलोनी के मुख्य प्रबंधक नितिन आशु चंडोक ने आभार व्यक्त किया। शिविर में विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन और प्रतिभूति से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

