हड़ताल दिवस का वेतन काटा जायेगा, नगरपरिषद श्रीगंगानगर ने जारी किए आदेश
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई (हि.स.)। नगरपरिषद श्रीगंगानगर में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारी और ट्रेक्टर ट्रॉली और अस्थाई कर्मचारी 24 जुलाई से कार्य बंद कर हड़ताल पर चल रहे हैं।
नगरपरिषद श्रीगंगानगर द्वारा हड़ताल पर गये स्थाई सफाई कर्मचारी, ट्रेक्टर ट्रॉली, अस्थाई कर्मचारी, वाहन चालक, हेल्पर आदि को आगामी आदेश तक वेतन भुगतान ना किये जाने और भविष्य में जिस दिवस हड़ताल पर रहे तो उन दिवसों का वेतन काटे जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। नगरपरिषद आयुक्त यशपाल आहूजा ने बताया कि सफाई स्टाफ की हड़ताल होने के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग संबंधित मामला राज्य सरकार से संबंधित है।
हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।