हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने हटाए अस्थाई अतिक्रमण
जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। हेरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर चार ट्रक और दो ट्रेक्टर सामान जब्त कर 23900 रुपये वसूले है।
हेरिटेज निगम के सतर्कता उपायुक्त पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सतर्कता शाखा की ओर से अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दस्ते ने मंगलवार को सांगानेरी गेट, घाटगेट, आगरा रोड से दिल्ली रोड, ईदगाह, ट्रांसपोर्ट नगर तक करीब 30 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए, वहीं वानिकी पथ, सहदेव मार्ग, पृथ्वीराज रोड, चौमूं हाउस सर्किल के मध्य करीब 20 जगहों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक बैद्यनाथ कौशिक के नेतृत्व में दस्ते ने दो ट्रक और चार ट्रैक्टर सामान जब्त किया साथ ही 23 हजार 900 रुपए का चालान वसूल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।