हरियालो राजस्थान अभियान के लिए बनाए 17 ब्रांड एम्बेसडर

WhatsApp Channel Join Now
हरियालो राजस्थान अभियान के लिए बनाए 17 ब्रांड एम्बेसडर


जयपुर/कोटा (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की पहल पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 7 अगस्त को एक ही दिन में प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 2 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे। इसके लिये प्रदेश में 17 से अधिक ब्रांड एम्बेसेडर बनाये गये हैं, जिन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। मंत्री दिलावर पिछले 3 माह से प्रदेश का दौरा कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। वे अब तक 17 जिलों का दौरा कर 200 से अधिक बैठके ले चुके है।

हरियालो राजस्थान के ब्रांड एम्बेसेडर में पद्मश्री हिम्मता राम भांभू नागौर जिले से है। उन्होंने 7 अगस्त को एक ही दिन मे 11 हजार पौधे लगाने और उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है। सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के छिछलास ग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत सिंह शेखावत ने निजी खर्चे पर 51000 पौधे पूरे राजस्थान मे नंगे पैर रहकर लगाए है। साथ ही 6 छोटे छोटे ऑक्सीजन पार्क भी विकसित किए है। नागौर निवासी धर्मपाल डोंगिवाल पेशे से शिक्षक है। वे अब तक 5 हजार पौधे लगा चुके है। जालोर के शंकरलाल राजपुरोहित ने 11000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जालोर की जस्ट लाइक यू फाऊंडेशन ने भी 11000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। जोधपुर के निर्मल गहलोत समाजसेवी व कोचिंग संचालक है। गहलोत ने राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी के 11000 पौधे उपलब्ध करवाने तथा उनका कलम करने का संकल्प लिया है।

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने 100000 पौधे लगाने का संकल्प लिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जयपुर के प्रेसीडेंट उमेश भंडारी ने 11000 पौधे लगाने और उनको सुरक्षित रखने का संकल्प किया है। जयपुर के सुनील अग्रवाल ने 11000 से ज्यादा पौधे लगा दिए हैं तथा हर महीने औसतन 3 से 4 लाख रुपए वृक्षारोपण हेतु खर्च करते हैं। गोविंद देव मंदिर, जयपुर के मानस गोस्वामी ने 21000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सवाई माधोपुर निवासी रामअवतार मीणा ने 11000 पौधे लगाने और उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है। सीकर निवासी महंत दिनेश गिरि महाराज, पीठाधीश्वर बुद्ध गिरी मढ़ी, फतेहपुर,सीकर ने 21000 पौधे लगाने और उनको सुरक्षित रखते हुए वृक्ष बनाने का संकल्प लिया है। राजसमंद से पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने 11000 पौधे लगाने और उनको वृक्ष बनाने का संकल्प लिया है। निलेश जागेटिया, रेलमगरा, राजसमंद 15000 पौधे लगाएंगे। दिलीप सुराणा माइक्रोलैब्स लिमिटेड ग्राम बाल राय जिला पाली के सीएमडी है। उन्होंने 20000 पौधे लगाने और उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है। हनुमानगढ़ जिला परिषद के सदस्य विजय सिंह राठौड़ 11000 पौधे लगाएंगे तथा बारां जिले से रामेश्वर मित्तल 21000 हजार पौधे समरानिया मे लगायेगे। सभी पौधे 7 अगस्त को हरियाली तीज पर एक साथ लगाए जायेंगे। कुल मिलाकर हरियालो राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर 7 अगस्त को एक ही दिन में प्रदेश में 3 लाख 2 हजार से अधिक पौधे लगाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द गुप्ता / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story