हरियाली तीज पर ढाई लाख से अधिक पौधे रोपे, हरियालो धौलपुर का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
हरियाली तीज पर ढाई लाख से अधिक पौधे रोपे, हरियालो धौलपुर का लिया संकल्प


हरियाली तीज पर ढाई लाख से अधिक पौधे रोपे, हरियालो धौलपुर का लिया संकल्प


धौलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाली तीज पर राजस्थान को हरा भरा करने के लिए चलाये गये वृक्षारोपण महाभियान में अपना योगदान देते हुए जिले में एक ही दिन में एक साथ ढाई लाख पौधों का रोपण कर ‘हरियालो धौलपुर‘ का संकल्प लिया गया। धौलपुर जिले की पंचायत समिति बाड़ी के बिजौली ग्राम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान-2024 ‘हरियालो राजस्थान‘ एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिहं बेढ़म, जिला प्रभारी सचिव पी रमेश, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने वृक्षारोपण कर किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बेढ़म ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण महाभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यावरण अनुकूलन में वृक्षों की महत्ता को देखते हुए शुरू किया है। इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें धरती मां और जन्म देने वाली मां के मध्य एक संबंध स्थापित किया गया है। वृक्षों के माध्यम से हम अपनी मां की दीर्घायु की कामना कर सकते हैं और यदि मां दिवंगत है तो उनकी स्मृति वृक्षों में देख सकते हैं।

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी बताया कि पूरे जिले में चल रहे वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर एक ही दिन में 2 लाख 66 हजार से अधिक वृक्ष एक साथ लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त आरईसीएल के माध्यम से सीएसआर गतिविधि में 5 हजार पौधे लगवाए गए हैं। एक-एक पेड़ की जिओ टेगिंग मौके पर ही की गई है, जिससे उसका फॉलो अप तथा संरक्षण किया जा सकें। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण महाभियान पूरे मानसून में आगे भी अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर भी पौधे लगा रहें हैं, वहां प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी लें, जिससे हम पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दे सकें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने कहा कि हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान‘ का आगाज प्रकृति के संरक्षण के लिए एक अभिनव पहल है। हम ‘हरियालो धौलपुर‘ बनाकर गौरवान्वित महसूस करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा. शिवचरण कुशवाहा, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेडा प्रत्याशी रहीं नीरजा शर्मा एवं पूर्व विधायक सुखराम कोली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उधर,हरियाली तीज के अवसर पर किये गये पौधारोपण में आमजन ने भी महत्वपूर्ण रूची दिखाई। वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर आमजन का हुजूम उमड़ पडा। इस दौरान महिलाएं सास्कृतिक गणवेश लहरिया साड़ी में देखी गई एवं पुरुष भी लहरिया छाप के साफे पहने हुए दिखाई दिए।

अतिक्रमण से मुक्त कराई चारागाह भूमि पर हुआ पौधारोपण

धौलपुर। हरियालो राजस्थान अभियान में बुधवार को जिस भूमि पर पौधारोपण किया गया, वह चारागाह किस्म की भूमि हैं। इससे पूर्व भूमि पर अतिक्रमण कर फसल उगाई जा रही थी। जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुये अतिक्रमण को हटाकर अभियान के अन्तर्गत हजारों पौधे एक साथ रोपित किये गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया कि इन वृक्षों की तीन वर्ष तक नियमित देखभाल एवं सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी। देखभाल के लिए चौकीदार की नियुक्ति की जायेगी एवं ट्रीगार्ड और पत्थरों की पाल बनाकर आवारा जानवरों से भी पौधों की समुचित सुरक्षा की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story