हरिद्वार में मंचित होगा नाटक वेलकम, स्वागत है

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में मंचित होगा नाटक वेलकम, स्वागत है


जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के थिएटर सेल की ओर से प्रस्तुत आधुनिक नाटक ‘वेलकम, स्वागत है’ को हरिद्वार लिटरेचर फेस्टिवल में मंचन के लिए आमंत्रित किया गया है। यह साहित्यिक महोत्सव 28 दिसंबर तक आयोजित होगा। जिसका आयोजन अंत: प्रवाह सोसायटी एवं जियो गीता संस्थान कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

नाटक के लेखक एवं निर्देशक डॉ. हितेंद्र गोयल ने बताया कि ‘वेलकम, स्वागत है’ एक समकालीन नाटक है, जो सशक्त कथावस्तु, तीव्र संवादों और अप्रत्याशित मोड़ों के माध्यम से दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। इसकी संरचना ऐसी है कि हर दृश्य नया भाव बोध और गहन अनुभूति प्रदान करता है, जिससे यह एक प्रभावशाली दृश्यात्मक रंगानुभव बनता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story