स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की
जोधपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को राजकीय उम्मेद स्टेडियम में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय इस समारोह की आज उम्मेद स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। वहीं स्टेडियम को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा।
राजकीय उम्मेद स्टेडियम में आज सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। गुरुवार को होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के बाद होने वाली परेड की सलामी लेंगे। परेड में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला एवं पुरूष होमगार्ड, स्काउट, गाइड की टुकडियां भाग लेंगी। राजस्थान पुलिस, आरएसी बैण्ड के अलावा विभिन्न विद्यालयों की बैण्ड प्लाटुन भी परेड का हिस्सा होंगी। समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा हजारों छात्र-छात्राएं सामूहिक व्यायाम, डंबल्स वादन तथा लेजियम वादन प्रस्तुत करेंगे। मुख्य अतिथि नागरिकों को संबोधित करेंगे तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, अधिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवियों व अन्य क्षेत्र में लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल में आज स्कूली छात्रों ने हाथों में सफेद, केसरिया व हरे रंग के रिबन लगा कर डंबल्स व लेजियम आदि को रिदम के साथ स्टैप किए। मार्च पास्ट व सलामी, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल हुई।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जोधपुर महानगर सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। अवांछित गतिविधियों की आशंका में यहां जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर सादा वर्दी में पुलिस के जवान भी लगाए गए है। साथ ही मुख्य समारोह स्थल उम्मेद राजकीय स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। विशेषकर चार पहिया वाहनों की चैकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, एम्स, राजकीय उम्मेद स्टेडियम सहित सभी धार्मिक स्थल व भीड़भाड़ वाले इलाके पुलिस के सुरक्षा घेरे में है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से होटलों व डेरों को खंगाल रही है। आरपीएफ व जीआरपी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।