स्वच्छता एवं होम कम्पोस्टिंग रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अन्तर्गत आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार जन-भागीदारी व विशेष सफाई अभियान के तहत सतत् गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है
इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम ग्रेटर द्वारा वार्ड क्रमांक 81, 85 और 75 में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें जन-जागरुकता रैली तीनों वार्डाें से होते हुए निकाली गई । जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को गीले कचरे से अपने ही घरों पर कम्पोस्टिंग करने व घरों के कचरे को चार प्रकार से - सूखा, गीला, घरेलु हानिकारक व सेनेटरी वेस्ट को अलग-अलग करके ही हूपर्स में डालने का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों, ड्राईवर व हैल्परों को सम्मानित किया गया। सामुदायिक कम्पोस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा बढावा देने के लिए सीटीयू पॉइंट पर सामुदायिक कम्पोस्टिंग पिट का निर्माण करवाकर वहां पर सामुदायिक कम्पोस्टिंग की शुरुआत भी की गई। सबसे मुख्य बात यह रही की पूरा कार्यक्रम सीटीयू पर ही हुआ। उस स्थान को पेंटिंग, रंगोली से सजाया गया और जो स्थान गन्दा था उसे एक सुन्दर रूप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ने स्वच्छता की शपथ लेकर सप्ताह में एक दिन श्रमदान, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने घरो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके हूपर्स में कचरा डालने की शपथ ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।