सेवादारों का जत्था सेवा के लिए अयोध्या के लिए रवाना
जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण मूर्ति की प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर से लाखों भक्त अयोध्या की तरफ रवाना हो रहे हैं। लोगों में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में बद्री भगत सोसाइटी झंडेवाली माता मंदिर करोल बाग दिल्ली से जुडे सेवादारों का एक जत्था सेवा के लिए अयोध्या धाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रवाना किया गया। यह जत्था अयोध्या धाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए चाय की सेवा करेंगे।
जत्थे को रवाना करने से पहले बस की विधि विधान से पूजा की गई। अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए चाय रस की सेवा 22 फरवरी तक चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।