सेना दिवस शौर्य संध्या पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
सेना दिवस शौर्य संध्या पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था


सेना दिवस शौर्य संध्या पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। 78वें सेना दिवस के अवसर पर 15 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल और सुरक्षित आयोजन को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (दक्षिण) की ओर से विशेष व्यवस्था की गई हैं।

जयपुर पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि 15 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या के दौरान स्टेडियम में केवल वैध पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बिना पास किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है ।

पुलिस ने बताया कि उत्तर और पूर्वी प्रवेश द्वार से प्रवेश करने वाले पास धारी दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड एवं आसपास के निर्धारित क्षेत्रों में की जाएगी। वहीं अमर जवान ज्योति के सामने जनपथ टोंक रोड और भवानी सिंह मार्ग पर वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम के कॉनकोर्स (मध्य भाग) में सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।

वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्टेडियम परिसर में खाने-पीने की वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने शहरवासियों और दर्शकों से अपील की है कि वे समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें ताकि शौर्य संध्या कार्यक्रम गरिमामय और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story