सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन को विद्युत विभाग ने किया सुचारू
श्रीगंगानगर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के पदमपुर, सूरतगढ, बीरमाना क्षेत्र में 12 जुलाई को आंधी और तूफान की वजह से विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है। बिजली विभाग ने शनिवार को सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन को सुचारू कर दिया गया।
जोधपुर डिस्कॉम एसई लाभ सिंह मान ने बताया कि तूफान के कारण 350 से अधिक विद्युत पोल टूटने, सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन और पदमपुर-जीवनदेसर 33 केवी विद्युत लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शनिवार को सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन को सुचारू कर दिया गया। गया। सूरतगढ ग्रामीण क्षेत्र की 11 केवी की लाईन को 85 प्रतिशत सुचारू कर दिया गया है। शेष जल्द सुचारू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सूरतगढ ग्रामीण क्षेत्र में तूफान से सर्वाधित नुकसान हुआ है। पदमपुर क्षेत्र में 33 केवी लाईन सुचारू कर दी गई है और लगभग 98 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। घमूडवाली, बींझबायला के कुछ दूर-दराज घरों एवं कृषि कनेक्शनों की विद्युत सप्लाई सुचारू की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।