सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का धरना, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जोधपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। संसद में सवाल पूछने के कारण विपक्ष के सांसदों को निलंबित करने की कार्रवाई के खिलाफ अब कांग्रेस सडक़ पर उतर आई है। सांसदों के निलंबन को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में जोधपुर में भी शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर संयुक्त धरना देकर विरोध जताया गया। धरने के दौरान जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग की गई।
शहर पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह हो गई है। जब संसद और सांसद ही सुरक्षित नहीं है तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे हो सकती है। संसद में घुसकर हमला होता है मगर सुरक्षा के नाम पर यह खिलवाड़ हो रहा है। मोदी सरकार अमृतकाल मना रही है जबकि यह विषकाल है।
कांग्रेस उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान व दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र जोशी ने बताया कि गत 13 दिसंबर को संसद में दो छात्रों ने सदन के अंदर पहुंचकर स्मोक बम फोड़ा था। इसको लेकर कांग्रेस के सांसदों ने जब सरकार से संसद व सांसदों की सुरक्षा को लेक र सवाल पूछे तो भाजपा की केंद्र सरकार ने सांसदों को ही निलंबित करना शुरू कर दिया। अब इन सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन की ओर से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और इन सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग की जा रही है। इस धरने का उद्देश्य यही है कि लोकतंत्र की रक्षा हो। समय रहते सभी सांसदों को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की ओर से पुरजोर विरोध किया जाएगा।
धरने में नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल, विजयलक्ष्मी पटेल, सत्यनारायण गौड़ सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।