सांवलियाजी मंदिर में चढ़ावा राशि की गणना का पहला चरण, निकली सवा बारह करोड़ की नकदी

WhatsApp Channel Join Now
सांवलियाजी मंदिर में चढ़ावा राशि की गणना का पहला चरण, निकली सवा बारह करोड़ की नकदी


चित्तौड़गढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में गुरुवार को खोले गए भंडार से पहले चरण में 12 करोड़ 10 लाख रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है। वहीं प्रतिमाह कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तथा अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला भी शुरू हो गया है। ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला जाता है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि गुरुवार को दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हुआ। मेले के पहले दिन गुरुवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद भंडार खोला। इस दौरान चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर व मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, बोर्ड सदस्य किशनलाल अहीर, हरिराम गाडरी, रामलाल गुर्जर, पवन तिवारी, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, मंदिर मंडल लेखाकार व प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय राजेंद्र सिंह, मंदिर व्यवस्था व संपदा प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह, गोशाला प्रभारी गंगाराम गुर्जर, स्टोर प्रभारी मनोहरलाल शर्मा, सहायक सुरक्षा प्रभारी बिहारीलाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे। श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त राशि को मंदिर मंडल के सत्संग भवन में ले जाकर गणना का दौर प्रारंभ किया गया। गुरुवार को गणना का पहला दौर पूर्ण हुआ। पहले दौर में ठाकुरजी के भंडार से शाम तक 12 करोड़ 10 लाख रुपए चढ़ावा राशि की गणना की। शाम होने के बाद गणना को रोक दिया गया। अब शेष बची राशि की गणना शुक्रवार को भी की जाएगी। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। इधर, मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन भी आगामी दिनों में होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

Share this story