सर्दी होगी और तेज, पारे में आएगी कमी

सर्दी होगी और तेज, पारे में आएगी कमी
WhatsApp Channel Join Now
सर्दी होगी और तेज, पारे में आएगी कमी


जोधपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश में मौसम शुष्क होने के साथ ही अब लगातार सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। कडाक़े की सर्दी की कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम शुष्क रहने के साथ सर्दी तेज होगी। मौसम शुष्क रहेगा। हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट आएगी। इसके असर से सर्दी बढ़ जाएगी।

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से अब पश्चिमी राजस्थान में सर्दी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में रात के पारे में कमी आने से सर्दी का असर और तेज होगा। वहीं 11 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। जोधपुर संभाग में आने वाले कुछ दिनों तक मावठ की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बदलाव आ सकता है।

पश्चिमी राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। कई शहरों में पारा गिरने से सर्दी बढ़ी है। वहीं कुछ शहरों में पारा बढऩे से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। माउंट आबू में कल तापमान माइनस में था। वह आज बढक़र 1.5 पर आ गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3-4 दिन में उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इससे कई शहरों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story