सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, आठ डिग्री तक गिरा पारा
जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ का असर समाप्त होने और हवाएं चलने से प्रदेश का पारा फिर से गोता लगाने लगा है। प्रदेश के पारे में 2 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। आगामी दो दिन पारे में और गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद पारे में ज्यादा परिवर्तन की संभावना नहीं रहेगी। 2.6 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। प्रदेश के 15 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शेखावाटी और उसके आस-पास के शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम रहने के कारण वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा नागौर का 3.4, सीकर का 5, लूणकरणसर का 5.4, चूरू का 5.8, माउंट आबू का 6.6, झुंझुनूं और पाली का 6.8, करौली का 6.9, पिलानी का 7.2, दौसा का 8.1, अलवर का 8.6, बीकानेर और जैसलमेर का 8.8 और सिरोही का 9.3 डिग्री दर्ज किया गया। लूणकरणसर के पारे में सबसे ज्यादा 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सीकर सहित आसपास के एरिया में बुधवार सुबह जगह-जगह ओस जम गई। कोहरे के कारण उत्तर भारत के शहरों से जयपुर आने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया है। शेखावाटी एरिया के सीकर जिले में एक ही दिन में पारा करीब 6 डिग्री तक गिर गया। वहीं, जयपुर, दौसा, भरतपुर सहित कई जिलों में शीतलहर के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर में सर्दी तेज होने लगी है। जयपुर में बुधवार को मौसम साफ रहा और मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के पारे में 5.5 डिग्री और रात के पारे में 3.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 22.3 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। घने कोहरे के चलते हवाई के साथ रेल यातायात प्रभावित रहा। जयपुर जंक्शन के अधिकतर प्लेटफॉर्म पर बुधवार सुबह पैसेंजर्स की काफी भीड़ रही। ट्रेनें लेट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह भी जयपुर जंक्शन से निकलने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनें 6 घंटे तक लेट रहीं।
गलताधाम पूजा एक्सप्रेस (जम्मूतवी से अजमेर) 1 घंटे लेट। रणथंभौर एक्सप्रेस (भगत की कोठी से इंदौर) 51 मिनट लेट। रानीखेत एक्सप्रेस (काठगोदाम से जैसलमेर) 1 घंटे 13 मिनट लेट। मन्नाडगुड़ी भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट लेट। मरुधर एक्सप्रेस (वाराणसी से जोधपुर) 2 घंटे लेट। मरुधर एक्सप्रेस (जोधपुर से वाराणसी) 30 मिनट लेट। अयोध्या कैंट - भावनगर एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट लेट। प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट। माता वैष्णो देवी कटरा - साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट लेट। डूंगरपुर भारत गौरव ट्रेन लगभग 6 घंटे लेट।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

