सर्दी का असर तेज होने के आसार, ठंडी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसमजनित रोगी बढऩे लगे

सर्दी का असर तेज होने के आसार, ठंडी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसमजनित रोगी बढऩे लगे
WhatsApp Channel Join Now
सर्दी का असर तेज होने के आसार, ठंडी हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसमजनित रोगी बढऩे लगे


जोधपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ जाएगा। हालांकि जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन अन्य संभागों में होने वाली बारिश का असर यहां भी देखा जाएगा। वहीं जोधपुर सहित मारवाड़ के विभिन्न अस्पतालों में अब मौसम संबंधी मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन व चार दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। आसमान पर इन दोनों दिन काले बादल छाए रहेंगे। मौसम में बदलाव होते ही बारिश होगी। इससे राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा व न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि प्रदेश में तीन दिसंबर के बाद सर्दी और रंगत में आएगी। तीन दिसंबर से तापमान में और गिरावट होगी। पारा तीन से चार डिग्री तक गिरेगा। इधर आज मारवाड़ में तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सर्द मौसम बना रहा। हालांकि दिन में कोहरे का असर कम होने से धूप खिली।

शुक्रवार को जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। वातावरण में ठंडक घुले होने से तेज सर्दी का अहसास हो रहा था। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। जिले के ग्रामीण हिस्सों में सर्दी का असर अधिक देखने को मिला।

मौसम संबंधी बीमारियां बढऩे से मरीजों की लगी भीड़ :

डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि इस मौसम में सर्दी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, मगर घबराने की जरूरत नहीं है। अमूमन सर्दी के मौसम में सर्दी, खांसी जुकाम के साथ उल्टी दस्त के रोगी बढ़ जाते है। हमें इसके लिए अपने खानपान पर ध्यान देना होगा जिससे इम्युनिटी पावर बढ़े और रोग प्रतिरोध क्षमता में बढ़ोत्तरी हो। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा समस्या का समस्या का सामना करना पड़ता है, हमें उनकी सेहत का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

चीन में फेले वायरस का असर यहां पर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियां कर रखी है। इस मौसम में घबराने की जरूरत नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story