सर्द हवाओं से जम गया राजस्थान, नागौर-फतेहपुर का पारा माइनस
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं राजस्थान के मैदानी इलाकों को जमाने लगी है। नागौर और फतेहपुर का पारा माइनस में पहुुंच गया। सर्दी का आलम यह है कि प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तेज सर्दी के चलते शेखावाटी और पश्चिम राजस्थान के शहरों में जनजीवन प्रभावित रहा। नागौर, सीकर, झुंझुनूं , जैसलमेर सहित अन्य कुछ शहरों में सुबह कार, पेड़-पौधें और फसलों पर बर्फ की हल्की परत जमी नजर आई। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ढूंढ़ते नजर आए। आगामी समय में प्रदेश में सर्दी में और इजाफा देखने को मिलेगा। ऐसे में प्रदेश में कई स्थानों पर मकर संक्रांति पर कोल्ड डे दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार सीजन में पहली बार तापमान माइनस 3.4 डिग्री सीकर के फतेहपुर में रिकॉर्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण यहां जगह-जगह बर्फ जम गई। इसके अलावा नागौर में भी तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया। रेगिस्तानी जैसलमेर के कई एरिया में सुबह बर्फ जमी नजर आई। ऐसा ही कुछ नजारा हिल स्टेशन माउंट आबू का रहा। वहीं, उदयपुर में घने कोहरे के कारण 7 फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गईं। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा ने राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को 14 जिलों में कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शीतलहर आने वाले दिनों में भी ठिठुराएगी। माउंट आबू में रविवार सुबह अधिकतर इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई। जैसलमेर के रामगढ़ और चांधन में भी रविवार सुबह बर्फ जमी नजर आई। श्रीगंगानगर में दिनभर कोहरा रहा। सीकर के फतेहपुर में सुबह गाडिय़ों पर भी बर्फ की हल्की परत जम गई। 24 डिग्री के साथ प्रतापगढ़ का दिन और 11.2 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के ऊपर घने और लगातार बादल नहीं हैं। जमीन के पास हवा अभी भी ठंडी और शुष्क है। जहां हल्की हवा या साफ आसमान रहेगा, वहां पाला पडऩे की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान शेखावाटी नागौर चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर सोमवार को फिर से बर्फ जमने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन घना कोहरा व शीतदिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। जयपुर धूप खिली, पारा चढ़ा जयपुर में दिनभर धूप खिली और मध्यम गति की हवाएं चली। धूप खिलने से जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के अधिकतम तापमान में 1 और न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 22.9 और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर में सर्दी में इजाफा होने की संभावना है। प्रमुख शहर तापमान फतेहपुर -3.4 नागौर -1 पिलानी 1.2 सीकर 1.7 लूणकरणसर 1.9 झुंझुनूं 1.9 चूरू 2 माउंट आबू 2.5 बीकानेर 2.8 जैसलमेर 3.1 श्रीगंगानगर 3.6 दौसा 3.7 और अलवर 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

