सरकार हिन्दू समाज का ध्यान रखें : तोगडिय़ा

सरकार हिन्दू समाज का ध्यान रखें : तोगडिय़ा
WhatsApp Channel Join Now
सरकार हिन्दू समाज का ध्यान रखें : तोगडिय़ा


जोधपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्री विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडय़िा ने कहा कि मणिपुर में बहुसंख्यक हिंदू है लेकिन उनको शरणार्थी शिविर में शरण लेनी पड़ रही है, सरकार को चाहिए कि हिंदू समाज का ध्यान रखें। राम मंदिर के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी है। अब मथुरा काशी के लिए लोगों को कुर्बानियां ना देना पड़े इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। वे गुरुवार को जोधपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए और एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की थी।

तोगडिय़ा ने राजनीति के चर्चा में पांच राज्यों के चुनाव को लेकर उन्होंने जवाब नहीं दिया मगर एनसीईआरटी पुस्तकों में रामायण अन्य धार्मिक कथाओं का समावेश होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि राम मंदिर के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी है, मथुरा काशी के लिए लोगों को कुर्बानियां ना देना पड़े इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए प्रस्तावित राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है खुशी की बात है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में बहुसंख्यक हिंदू है लेकिन उनको शरणार्थी शिविर में शरण लेनी पड़ रही है यह बड़े दुख की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि हिंदू समाज का ध्यान रखें। इससे पहले जोधपुर आगमन पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story