सडक़ हादसा : नेशनल हाईवे 68 पर थार की टक्कर से एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सडक़ हादसा : नेशनल हाईवे 68 पर थार की टक्कर से एक की मौत


जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। संभाग के बाड़मेर। जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 68 पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सडक़ हादसे में ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार थार वाहन ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे वे उछलकर सडक़ के दोनों ओर करीब 50 मीटर दूर जा गिरीं। हादसे के बाद चालक थार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना बोर चारणान टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले सुबह करीब पांच बजे हुई।

पुलिस के अनुसार गुजरात के बनासकांठा जिले के कांकरेज थाना क्षेत्र के गिहोरी गांव के रहने वाले करीब 50 श्रद्धालु बस से रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर बुधवार रात वे लोग बस से वापस गुजरात लौट रहे थे। रास्ते में बस को हाइवे किनारे खड़ा किया गया और चालक डीजल लेने चला गया। इसी दौरान बस में सवार प्रेमी बहन (55) पत्नी दलश्योंगजी और उनकी भाभी तारा बहन (50) पत्नी अमृत बस से उतरकर हाइवे के दूसरी ओर जाने के लिए सडक़ पार कर रही थीं। तभी धोरीमन्ना से सांचौर की ओर जा रही तेज रफ्तार थार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाएं उछलकर सडक़ पर गिर पड़ीं और थार उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सडक़ पर काफी दूर तक खून फैल गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों महिलाओं को धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story