सकारात्मक, लक्ष्यपरक और समाधान आधारित संवाद कार्यक्रम आयाेजित

WhatsApp Channel Join Now
सकारात्मक, लक्ष्यपरक और समाधान आधारित संवाद कार्यक्रम आयाेजित


सकारात्मक, लक्ष्यपरक और समाधान आधारित संवाद कार्यक्रम आयाेजित


बीकानेर, 22 दिसंबर (हि.स.)। अवर फाेर नेशन टीम द्वारा “संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद का उद्देश्य बीकानेर के लोगों द्वारा, बीकानेर के विकास के लिए स्वयं रास्ता तलाशना है। यह कार्यक्रम पूर्णतः सकारात्मक, लक्ष्यपरक और समाधान आधारित रहा, जिसमें “शिकायत नहीं, केवल सकारात्मक सुझाव” के सिद्धांत पर विचार-विमर्श किया गया।

टीम से जुड़े सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि संवाद में शहर के व्यवसाय, उद्योग, शिक्षा, समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बीकानेर के समग्र विकास के लिए उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।उन्हाेंने बताया कि पहले स्वच्छता अभियान और बाद में संवाद—इन दोनों गतिविधियों के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि बीकानेर का विकास केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी, सकारात्मक सोच और सतत संवाद से संभव है। आवर फॉर नेशन की यह पहल शहर के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक कदम मानी जा रही है।

इससे पहले टीम द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम बीकानेर के सहयोग से अपना नियमित स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान रतन बिहारी पार्क में सम्पन्न हुआ, जिसमें बीकानेर प्रशासन से जुड़े अधिकारी, नगर निगम के अधिकारीगण तथा आवर फॉर नेशन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story