श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 फरवरी को

WhatsApp Channel Join Now
श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 फरवरी को


जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सेवा भारती समिति द्वारा श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह 22 फरवरी को कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में संपन्न होगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ हो चुकी हैं।

आयोजन समिति के महामंत्री वरुण धनाडिया ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह जोड़ों का पंजीयन कार्य चला रहा है। इच्छुक जोड़े सेवा धाम छात्रावास, पाल रोड पर प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह का उद्देश्य सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को सहयोग प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक वैवाहिक जीवन में प्रवेश कराना है। वर्तमान समय में विवाह समारोहों में बढ़ते खर्चों के कारण अनेक परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सामूहिक विवाह एक सशक्त सामाजिक विकल्प बनकर उभर रहा है।

सेवा भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि सेवा भारती द्वारा आयोजित यह विवाह समारोह परिवारिक वातावरण में संपन्न कराया जाता है। जैसे हम अपने परिवार के विवाह में निष्ठा, समर्पण और सहभागिता निभाते हैं, उसी प्रकार यह सामूहिक विवाह भी समाज के सहयोग, सहभागिता और समरसता से पूर्ण होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story