शादी में आठवें वचन में भ्रूण हत्या, गर्भपात महापाप नहीं करने की शपथ दिलाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
शादी में आठवें वचन में भ्रूण हत्या, गर्भपात महापाप नहीं करने की शपथ दिलाएंगे


बीकानेर, 11 जनवरी (हि.स.)। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति, भारत का जस्सूसर गेट बाहर पाराशर भवन में स्नेह मिलन व पौष बडा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कर्मकांडी ब्राह्मणों ने शपथ ली कि शादी में आठवें वचन में भ्रूण हत्या, गर्भपात महापाप नहीं करने की नव दंपती को शपथ दिलाएंगे।

कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवारी अपने उद्बोधन में कहा कि अगर भारतीय सनातन संस्कृति को जीवित रखना हैं तो भ्रूण हत्या / गर्भपात एवं ग़ऊं हत्या जैसे महापाप को जड़ से खत्म करना होगा तभी आने वाले समय में भारत की संस्कृति सुरक्षित रहेगी, वरना इसके दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियां भुगतेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष तिवारी ने भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म एवं हिंदुत्व को बचाने के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए समाज के सभी लोगों को संगठित होकर राष्ट्र प्रेम एवं सेवा संकल्प के साथ जी जान से जुट जाने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज हिंदुत्व वादी सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी एवं अवतारी पुरुष के रहते हुए भी हमें सनातनी समाज को बचाने की, हिंदुत्व एवं गौ माता की रक्षार्थ अपील, व आंदोलन करने पड़ रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित बृजलाल शर्मा ने करते हुए शास्त्रोक्त बाते, मुख्य वक्ता डॉ महेश शर्मा ने स्वस्थ भारत , दुर्गावती पांडे पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने नारी शक्ति, विशिष्ट अतिथि नारायण चोपड़ा पूर्व महापौर ने सबका साथ सबका विकास और महावीर पुरोहित नेता राष्ट्रीय किसान संघ ने किसानों व ग्राम विकास की बाते रखी।

कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड , नोखा के इंद्र चंद मोदी, डॉ सुधा आचार्य आदि गणमान्यों लोगों की उपस्थिति रही। बीकानेर अध्यक्ष सुरेन्द्र उपाध्याय, सचिव सुरेश शर्मा , मालचंद पारीक, नरेश छावड़ा , सुशील भादानी, गोरधन सोनी ने कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था प्रभार संभालने के साथ सबका आभार अभिनंदन जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story