शहर में मची फागोत्सव की धूम, फूलों से खेली होली

WhatsApp Channel Join Now
शहर में मची फागोत्सव की धूम, फूलों से खेली होली


जोधपुर, 11 मार्च (हि.स.)। फाल्गुन मास के चलते शहर में कई मंदिरों व अन्य स्थानों पर फागोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान शिव-पार्वती व राधाकृष्ण की झांकी सजाकर फूलों से होली खेली जा रही है।

ओल्ड केंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में महंत श्रीधरगिरी महाराज व संत गंगागिरी महाराज के सानिध्य में मंदिर समिति सदस्यों व भक्तगणों की ओर से फाग महोत्सव मनाया गया। मंदिर समिति सदस्य शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व रोशनी से सजाया गया और शिव परिवार, रामदरबार व राधाकृष्ण सहित देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया। इस दौरान सूरसागर बड़ा रामद्वारा के संत मनोहरदास शास्त्री महाराज सहित पंकज जांगिड़, शशिलता शर्मा, मंजू डागा, मंजू प्रजापति, गीता मेवाड़ा, मंजू पंवार, प्रियंका बोराणा, बबीता भाटी, विजयलक्ष्मी, अनुसुइया, सुमन शर्मा, मधु बोहरा और महिला मंडल ने होरियों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिन पर भक्त शिव पार्वती व राधाकृष्ण की झांकी के साथ पुष्प होली खेलते हुए और नृत्य करते हुए मंत्रमुग्ध नजर आए।

वहीं नेहरू पार्क के पास स्थित गणगौर गार्डन में आगोत्तर सुधार मंडली की ओर से फागोत्सव का आयोजन हुआ। मंडली की मंजू झंवर ने बताया कि इस दौरान संत मनोहर दास शास्त्री, पंकज जांगिड़ व मंजू डागा द्वारा होरिया प्रस्तुत की गई जिन पर राधाकृष्ण की झांकी बनी महिलाओं के साथ मंडली के सदस्य और भक्त पुष्प होरी खेलते हुए थिरकते हुए फाल्गुण की मस्ती में सराबोर नजर आए।

गुलाब सागर स्थित राधाकृष्ण व पंचमुखा महादेव मंदिर में संतो के सानिध्य में फाग महोत्सव मनाया गया। आयोजन समिति सदस्य प्रमोद गहलोत ने बताया कि इस दौरान गायिका मंजु डागा एण्ड पार्टी द्वारा चंग और संगीतमय वाद्ययंत्रों के साथ प्रस्तुत होरी गायन पर जोधपर शहर की पूर्व विधायक मनीषा पंवार और विदेशी सैलानियों सहित भक्त पुष्प होली खेलते हुए हुए फाल्गुण की मस्ती में मंत्रमुग्ध नजर आए। आयोजन समिति के रविन्द्र सिंह सिसोदिया, घनश्याम सिंह भाटी, वीरेन्द्रसिंह परिहार, पदमसिंह गहलोत, अरविन्द सांखला, रणजीत सिंह पंवार, नरेश सिंधी, सत्यनारायण व जयेश तम्बोली आदि सदस्यों ने अतिथियों व कलाकारों का मान-सम्मान किया और व्यवस्था में सहयोग दिया।

सूरज बेरा में फागोत्सव कल

सूरसागर सूरज बेरा स्थित सुशील सदन में मंगलवार को शाम 7.30 बजे फाग महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समिति के रमेश कैला ने बताया कि महन्त रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में संत अमृतराम महाराज द्वारा आज बैनर का विमोचन किया गया। फाग महोत्सव में फूलों से होली खेली जाएगी। यह कार्यक्रम गोरधन, शिवप्रकाश, ईश्वर, मनिष, हर्ष, चारूं कैला, सुनिल बूब की ओर से आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story