शहर में बारिश से मौसम सुहाना हुआ : आसमां में छाई घटाटोप

WhatsApp Channel Join Now
शहर में बारिश से मौसम सुहाना हुआ : आसमां में छाई घटाटोप


जोधपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार काे झमाझम बारिश हुई। हालांकि बारिश छितराई रही मगर कई स्थानों पर जल भराव हो गया। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। आसमां में घटाटोप छाई है। मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग में मेघ गर्जना के साथ मध्यम दर्जें की बारिश की संभावना जताई है।

प्रदेश सहित जोधपुर संभाग में इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान रहा है। मारवाड़ में जुलाई- अगस्त में जमकर बारिश हुई है। आज भी निचले इलाकों में बारिश का पानी भरा हुआ है। दो दिन के अंतराल के बाद आज फिर मानसूनी बादल आसमां पर छाए और सुबह झमाझम बारिश हुई। बारिश से एकबारगी मौसम सुहाना हो गया। मौसम में ठंडक घुली होने से लोगों को उमस से भी राहत महसूस हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story