विश्व ध्यान दिवस पर होगा एक विश्व— एक हृदय का वैश्विक संदेश

WhatsApp Channel Join Now
विश्व ध्यान दिवस पर होगा एक विश्व— एक हृदय का वैश्विक संदेश


जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर 2025 के अवसर पर हार्टफुलनेस मूवमेंट द्वारा शांति,सद्भाव और आंतरिक संतुलन के लिए एक ऐतिहासिक वैश्विक लाइव मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष सत्र का नेतृत्व हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक पूज्य दाजी कमलेश डी पटेल करेंगे। यह लाइव ध्यान सत्र रात 8 बजे प्रारंभ होगा और ‘एक विश्व, एक हृदय’ के प्रेरक संदेश के साथ पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोएगा।

कार्यक्रम के राज्य समन्वयक विकास मोघे ने बताया कि इस वैश्विक आयोजन में 160 देशों के 10 लाख से अधिक अभ्यासी ऑनलाइन माध्यम से एक साथ ध्यान अभ्यास करेंगे। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर सहित सभी जिलों के हार्टफुलनेस अभ्यासी और साधक भी अपने-अपने स्थानों से इस सामूहिक ध्यान में सहभागिता करेंगे। राज्य के अनेक केंद्रों पर सामूहिक रूप से स्क्रीन के माध्यम से जुड़ने की भी तैयारियां की जा रही हैं।

हार्टफुलनेस संगठन द्वारा आयोजित यह सत्र यू ट्यूब लाइव सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। विशेष बात यह है कि ध्यान सत्र के दौरान कई भाषाओं में सबटाइटल एवं लाइव अनुवाद की सुविधा रहेगी, ताकि विश्व के हर कोने से जुड़े साधक सहजता से ध्यान कर सकें। सत्र की रिकॉर्डिंग भी बाद में देखने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पूज्य दाजी के मार्गदर्शन में होने वाला यह ध्यान सत्र न केवल मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का अनुभव कराएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर करुणा, सौहार्द और एकता की भावना को भी सशक्त करेगा। हार्टफुलनेस अभ्यास के माध्यम से व्यक्ति अपने हृदय से जुड़कर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा सकता है—यही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सहित देश-विदेश के अभ्यासी हार्टफुलनेस के आधिकारिक चैनलों अथवा लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर इस वैश्विक ध्यान अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल ध्यान साधना का उत्सव है, बल्कि मानवता के लिए शांति और एकता का सामूहिक संकल्प भी—जहाँ एक साथ धड़कते हृदय, एक शांत और संतुलित विश्व की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story