विधानसभा चुनावः राजधानी के पर्यटन स्थल-संग्रहालय सहित दुकान-प्रतिष्ठान रहे बंद
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लाइनें लगी। वहीं सार्वजनिक अवकाश होने के चलते शनिवार को प्रदेश के पर्यटन स्थल और संग्रहालय भी बंद रहे। राजधानी जयपुर के हवामहल,आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट,जंतर-मंतर सहित अन्य पर्यटक स्थल बंद रहे। राजधानी में पर्यटक बिना पर्यटन स्थल देखे ही लौट गए।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने एक दिन पहले ही पर्यटक स्थलों और संग्रहालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए है। हालांकि राजधानी में घूमने आए पर्यटक सुबह हवामहल, आमेर महल और नाहरगढ़ फोर्ट देखने के लिए पहुंचे,लेकिन पर्यटन स्थल बंद होने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि मतदान दिवस पर मताधिकार का उपयोग करने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते पर्यटन स्थल व संग्रहालयों को भी अवलोकनार्थ बंद रखा गया है।
चारदीवारी क्षेत्र में नहीं खुले दुकान-प्रतिष्ठान
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि जयपुर व्यापार महासंघ के आह्वान पर व्यापारियों ने मतदान करने के लिए अपने दुकान व प्रतिष्ठान बंद रखे। शहर के चारदीवारी क्षेत्र के जौहरी बाजार,त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता,चांदपोल बाजार, एमआई रोड पर दुकानें बंद नजर आई। बाजारों में सुबह से ही दुकानें नहीं खुली। बाहरी बाजारों में मतदान का असर देखने को मिला, जो दुकानें खुली वहां भी पूरा स्टाफ नहीं पहुंचा। कुछ दुकानदार अपने ग्राहकों के वोट का निशान देखकर सामान देते नजर आए। कुछ व्यापारी लोगों से वोट देने की अपील भी करते नजर आए। बाहरी बाजारों में जयपुर व्यापार मंडल ने वोट देने के निशान दिखाने पर ही ग्राहकों को सामान देने की अपील की है।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि मतदान को लेकर जयपुर व्यापार महासंघ ने अन्य व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर शनिवार को बंद का आह्वान किया है। पूर्णतया जयपुर शहर के बाजार बंद है। व्यापारियों ने इस बार पांच फीसदी मतदान बढ़ाने का लक्ष्य रखा था और इसे लेकर पहले से ही बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।