विकास रथ यात्रा के दौरान मंत्री कुमावत ने ग्रामीणों ने किया सीधा संवाद

WhatsApp Channel Join Now

जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे ‘2 साल: नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत रविवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के नौ गांवों में विकास रथ यात्रा आयोजित की गई। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकास रथों का स्वागत किया।

विकास रथ यात्रा ग्राम पंचायत खौड़, नादाना भाटान, ईटंदरा मेड़तियान, निम्बाड़ा, बुसी, चांचौड़ी, किरवा, बालराई और माण्डल गांव पहुंची। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं पशुपालन, गोपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर राज्य सरकार की योजनाओं और पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी।

मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार सेवा, सुशासन और जनकल्याण को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम के दौरान विकास रथ के माध्यम से सरकार की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और भावी कार्ययोजनाओं को प्रदर्शनी, सूचना सामग्री और संवाद के जरिए ग्रामीणों तक पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी लेते हुए सरकार की पहल की सराहना की। खौड़ गांव में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच मेघाराम परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं किरवा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश सिरवी, मंडल महामंत्री मुकेश मोदी, सरपंच घिसी देवी और अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story