वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरू : अंतिम तारीख 31 जनवरी
जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2026 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र के सहायक कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ई-मित्र अथवा अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फ्रेश एडमिशन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म भरने के बाद क्षेत्रीय केंद्र पर हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।
विश्वविद्यालय में बीए, बीजेएमसी, बीएलआईएस, एमए, एमबीए, एमकॉम, कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर, गणित में स्नातकोत्तर, लाइब्रेरी में डिप्लोमा एवं योग में डिप्लोमा सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली लागू है। प्रवेश सत्र जनवरी 2026 में सेमेस्टर प्रथम एवं द्वितीय दोनों में एक साथ प्रवेश दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध स्टूडेंट वन व्यू सुविधा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी, अध्ययन सामग्री, परीक्षा एवं अन्य विवरण एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं। सत्र जनवरी 2026 में प्रवेशित पात्र बालिका विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत शुल्क पुनर्भरण की सुविधा भी उपलब्ध है। सहायक कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि नियमानुसार विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री में प्रवेश ले सकता है। प्रवेश पश्चात विद्यार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है। विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी आंतरिक गृहकार्य एवं स्नातकोत्तर में 20 फीसदी आंतरिक गृहकार्य जमा करवाने की व्यवस्था है,जो उनके अंक परीक्षा परिणाम में जुड़ते है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

